मेदिनीनगर। छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जपला पथ के खेन्द्रा गांव में हाईवा की चपेट में आने से रीता देवी की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड़ जाम कर हाईवा चालक की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। खेन्द्रा पंचायत के मुखिया वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रीता की शादी चैनपुर के नेउरा खुरा गांव के मणि परहिया से हुई थी। आर्थिक परेशानी होने के कारण रीता का पति मणि कुछ दिन पूर्व दूसरे राज्य में मजदूरी करने चला गया। लेकिन लॉक डाउन होने के कारण मणि को काम नहीं मिला। रीता का पति मणि ट्रेन से घर लौट रहा था। लेकिन मेदिनीनगर रेलवे स्टेशन न उतरकर जहानाबाद चला गया और घर नहीं लौटा। उसकी खोज खबर लेने रीता मंगलवार की सुबह पिता के घर गयी थी।
पिता के घर से लौटने के क्रम में छत्तरपुर की ओर से आ रही छर्री लदा हाइवा ने रीता को कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया है।