राजस्थान के सीकर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सीकर जिले के पिपराली के पलासिया गांव में एक युवक के स्कूटी सहित जिंदा जलने का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार देर रात पलासिया स्टैंड के पास घटी जिसकी सूचना पुलिस को रात करीब एक बजे मिली. मौके पर पुलिस पहुंची तो स्कूटी व युवक दोनों जलते हुए दिखे जिस पर पुलिस ने आग बुझाकर शव व स्कूटी को कब्जे में लिया. इसके बाद शव को सरकारी हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया.