कतरास थाना अंतर्गत राजागढ़ के समीप केवट कुल्ही निवासी संजय केवट (22) की गला रेतकर हत्या कर दी की गई। बताया जाता है कि केवट का अपने पड़ोसी से ही अवैध संबंध था। बदले की भावना से ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया ।