धनबाद। कतरास थाना अंतर्गत राजागढ़ के समीप केवट कुल्ही निवासी संजय केवट (22) की गला रेतकर हत्या कर दी की गई। बताया जाता है कि केवट का अपने पड़ोसी से ही अवैध संबंध था। बदले की भावना से ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया । घटना के विरोध और मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर लोग सड़क पर उतरने के लिए आक्रोशित थे। बाघमारा सीओ राजेश कुमार ने कहा कि लाभ की राशि मृतक के आश्रित के खाता में भेज दिया जाएगा। इसके बाद लोग शांत हुए। इधर, मृतक की पत्नी सीमा देवी ने कहा कि छह माह पहले भी उसके पति की हत्या करने की कोशिश हुई थी। सीमा ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के सुनील कुमार की पत्नी के साथ अवैध संबंध उसके पति का चल रहा था। उसने बताया कि उसके पति की हत्या में सुनील का ही हाथ है। पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है । पत्नी सीमा ने बताई कि रविवार रात नौ बजे मछली मारने की बात कह कर निकला था। उसके बाद वह नहीं लौटा। रात में खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला। सोमवार की सुबह में जब कुछ बच्चे शोच के लिए कतरी नदी किनारे गए तो नदी के किनारे गला रेत कर हत्या कर देने की स्थिति में संजय के शव को देखा । तभी घटना की जानकारी परिजनों को मिली।