रांची: नोटबंदी और सीएनटी-एसपीटी एक्ट को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिल्ली कांग्रेस आलाकमान के निर्देशानुसार केंद्र और राज्य सरकार को प्रखंड से लेकर राज्यस्तर तक घेरने की योजना बना चुकी है। इसे लेकर कांग्रेस जगह-जगह चौक-चौराहों पर सम्मेलन करेगी। 30 जनवरी को रांची के मोरहाबादी स्थित महत्मा गांधी की प्रतिमा के समीप झारखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से जन-वेदना सम्मेलन कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। जबकि 3-15 और 16-26 फरवरी तक जिला एवं प्रखंड स्तर पर ‘संकट में देश, मोदी जी हों पेश’ नामक कार्यक्रम चलाये जायेंगे। शनिवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि नोटबंदी पर केंद्र सरकार और आरबीआइ पूरी तरह से विफल हो चुकी है।
आरबीआइ के गवर्नर ने आरबीआइ की स्वायत्तता की मर्यादा को धूमिल कर दिया है। केंद्र सरकार के समक्ष आरबीआइ ने अपने घुटने टेक दिये हंै। सहाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि पीएम ने जनता को 50 दिन के अंदर सबकुछ सामान्य हो जाने का आश्वासन दिया था, जो झूठ साबित हुआ। नोटबंदी से कई जानें चली गयीं, लेकिन पीएम के चहरे पर शिकन तक नहीं है। इधर राज्य सरकार तानाशाही कर रही है। प्रदेश कांग्रेस शहादत दिवस (30 जनवरी) के दिन मोरहाबादी में जन-वेदना सम्मेलन कर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी। सम्मेलन में राज्य भर से पांच हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 24 जिलों से 24 लोगों को पर्यवेक्षक बनाया गया है।