रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास का प्रयास रंग लाने लगा है। युवा हुनरमंद हो रहे हैं। इससे उन्हें रोजगार के अवसर भी मिलने लगे हैं। मुख्यमंत्री की इस कोशिश में रंग भरा है श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास विभाग ने। विभाग द्वारा पूरे देश में पहली बार राज्यस्तरीय दत्तोपंत ठेंगरी रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इसमें आॅन द स्पॉट 6356 बेरोजगारों को नौकरी मिली है। मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से नामी-गिरामी 70 कंपनिया आयी हैं। वे हजारों पद लेकर आयी हैं, जिन पर झारखंड के युवाओं की नियुक्ति हो रही है। मेले की खासियत यह है कि पहली बार सरकार के प्रयास से देश की बड़ी निजी कंपनियां अवसर लेकर आयी हैं। इस आयोजन से नियोक्ता और बेरोजगार दोनों को एक मंच मिला है, जहां वे अपनी योग्यता के आधार पर अवसर चुन सकते हैं। कंपनियों की प्रोफाइलिंग कर सकते हैं। युवाओं की योग्यता के आधार पर नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग कैटेगरी बनायी गयी हैं। पूरे राज्य से बड़ी संख्या में युवा मेले में अपने लिए अवसर तलाशने पहुंचे हैं। शनिवार को मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया।
झारखंड को पूरी तरह स्किल्ड बनाने का संकल्प : झारखंड के युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर चिंतित मुख्यमंत्री इस प्रकार के रोजगार मेले के आयोजन और युवाओं को मिल रही नौकरियों से काफी प्रसन्न दिखे। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में झारखंड पूरी तरह स्किल्ड हो जायेगा। यहां के 20 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देकर योग्य और हुनरमंद बनाया जायेगा। इतना ही नहीं, 2017 तक 45 हजार लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवा आत्मविश्वास बनाये रखें।
7 हजार परिवारों के चेहरों पर आयेगी मुस्कान : मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल सरकारी नौकरी से ही राज्य में बेरोजगारी समाप्त नहीं की जा सकती है। लोगों को स्वरोजगार से जोड़कर और निजी कंपनियों को राज्य में लाकर हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दे पायेंगे। हमें पांच साल में स्किल्ड झारखंड बनाना है। युवा शक्ति अपनी प्रतिभा के बल पर दुनिया में अपने और अपने देश का नाम रोशन कर सकती है। देश को सुपर पावर बनाने में झारखंड का रोल अहम है। इन नियुक्तियों से 7 हजार परिवारों के चेहरे पर खुशी आयेगी। कार्यक्रम में हटिया विधायक नवीन जयसवाल, रांची की महापौर आशा लकड़ा, विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, विभाग के निदेशक राकेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
शनिवार को आइटीआइ हेहल परिसर में आयोजित राज्यस्तरीय दत्तोपंत ठेंगरी रोजगार मेले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के युवाओं को रोजगार देने के लिए झारखंड में टेक्सटाइल मिल जल्द ही लगायी जायेगी। दूसरा राज्यस्तरीय रोजगार मेला संथाल परगना में लगाया जायेगा, ताकि राज्य के पिछड़े क्षेत्र के युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने मेला में उपस्थित युवा-युवतियों से कहा कि किसी भी काम के लिए लगन और मेहनत की जरूरत होती है। मुख्यमंत्री ने मेला के पहले दिन रोजगार पानेवाले युवाओं से आग्रह किया कि वे पूरी लगन और मेहनत के साथ काम करें और अपने राष्ट्र और राज्य के विकास को गति दें।
विकास के लिए औद्योगिकीकरण जरूरी
सीएम ने कहा कि आज पूरा विश्व औद्योगिकीकरण और वैश्वीकरण के माध्यम से बाजार तैयार कर रहा है और इसके लिए मानव संसाधन की जरूरत होगी, जो हमारा राज्य पूरा करेगा। युवाओं को उन्होंने अपने हुनर को निखारने की सलाह देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौशल विकास योजना के माध्यम से देश भर के युवाओं को हुनरमंद करने का काम कर रहे हैं, हमारी सरकार भी राज्य के युवाओं को कौशल विकास योजना के माध्यम से हुनरमंद बना रही है। कहा कि औद्योगिकीकरण विकास के लिए जरूरी है। राज्य में निवेश और उद्यम की स्थापना के लिए इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 16-17 फरवरी को किया जा रहा है। इसके बाद राज्य के किसी भी युवा को दूसरे राज्य में जाकर काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सीएम ने दिये नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मेला के पहले दिन नियुक्त हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उनसे नियुक्ति पत्र पानेवालों में दयाशंकर सिंह, राम चौहान, राजकुमार कुशवाहा, किशन कुमार, आनंद कुमार एवं सूरज राज शामिल थे।