लॉस एंजिलिस: गायिका जैनेट जैक्सन और उनके पति विजाम अल मना ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। उनके घर एक लड़के ने जन्म लिया है। ‘पीपल मैगजीन’ की खबर के अनुसार दंपति के घर मंगलवार तीन जनवरी को एक बच्चे ने जन्म लिया और उन्होंने उसका नाम ईसा अल मना रखा है।
गायिका (50) के प्रतिनिधी ने एक बयान में कहा, ‘‘जैनेट जैक्सन और उनके पति विजाम अल मना अपने बेटे ईसा अल मना के जन्म से काफी खुश हैं। जैनेट स्वस्थ हैं और अब आराम कर रही हैं।’’ ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायिका ने कतर के उद्योगपति अल मना (42) से वर्ष 2012 में शादी की थी।
Previous Articleएफ्लेक को शोहरत संभालने में करनी पड़ी थी जद्दोजहद
Next Article बेंगलुरू यौन उत्पीड़न की घटनाएं शर्मनाक: आमिर खान
Related Posts
Add A Comment