रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभानेवाले टाना भगत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दिखाये पदचिह्नों पर चलते हैं। इनके विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इनके जीवनस्तर को ऊपर उठाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। राज्य में पहली बार सरकार ने टाना भगतों पर ध्यान दिया है। उनके विकास के लिए बजट में विशेष प्रावधान किये गये हैं। बजट में टाना भगत विकास प्राधिकार के गठन की घोषणा की गयी है। झारखंड में पहली बार टाना भगतों के विकास के लिए प्राधिकार का गठन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को
उनसे मिलने पहुंचे टाना भगतों से उक्त बातें कहीं।
टाना भगतों ने घंटा और शंख बजाकर मुख्यमंत्री का किया साधुवाद : सरकार की इस घोषणा के बाद राज्य भर के टाना भगत मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास को साधुवाद एवं धन्यवाद देने उनके आवास पहुंचे। उन्होंने सीएम का साधुवाद घंटा और शंख बजाकर किया। बड़ी संख्या में टाना भगत पारंपरिक वेशभूषा में तिरंगा लेकर सीएम आवास पहुंचे थे।
टाना भगतों ने बतायीं समस्याएं सीएम बोले- उचित कार्रवाई होगी
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान टाना भगतों ने अपनी समस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा सत्र के बाद आपकी समस्याओं पर उचित कार्रवाई की जायेगी। सरकार आपकी जरूरतों के अनुसार निर्णय लेगी। इस पर वार्ता होगी। इस वार्ता में विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। टाना भगतों ने इस पर अपनी सहमति जतायी।