पाकिस्तान में आम महिलाओं की छोड़िए यहां तो मीडिया में काम करने वाली महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। पाकिस्तान के सरकरी टीवी चैनल पीटीवी ने अपनी दो महिला एंकर्स पर संस्थान को बदनाम करने का आरोप लगाकर बैन लगा दिया है।
महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय चैनल के अधिकारियों ने पीडि़ताओं पर ही बैन लगाने की कायराना हरकत की है।
संस्थान ने पीड़िताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने यहां हुई शर्मनाक घटनाओं के बारे में सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया है, इससे संस्थान की बदनामी हुई है। पाक मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पीडि़ताओं का नाम तंजीला मजहर और याशफीन जमाल है।