मेक्सिको सिटी: उत्तरी मेक्सिको में सार्वजनिक पंजीयन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने माता-पिता के मातृ उपनाम को अपनाने वाली पहली बच्ची के नाम का पंजीकरण किया है। लैटिन अमेरिका की परंपरा में बच्चों को दो उपनाम दिए जाते हैं। पहला पिता का उपनाम होता है और दूसरा मातृपक्ष का उपनाम (नाना का उपनाम)।
एलिसिया वेरा जेबोराल्सका और जोस गोंजालेज डे डिएगो की बेटी बारबरा को परंपरा के अनुसार ‘बारबरा गोंजालेज वेरा’ नाम दिया जाता। लेकिन अपने मातृपक्ष को सम्मान देने के लिए दंपति अदालत गए और जहां मुकदमे का फैसला उनके पक्ष में हुआ। उन्होंने अपनी बेटी का नाम बारबरा डे डियगो जेबोराल्सका पंजीकृत कराया है। सार्वजनिक रजिस्ट्री के निदेशक ने कहा कि यह अपनी तरह का पहला मामला है।