बारासात (पश्चिम बंगाल): पूर्व चैम्पियन मोहन बागान ने दूसरे हाफ में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद पहले हाफ में दागे बलवंत सिंह के गोल की बदौलत आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट के 10वें सत्र के अपने पहले मैच में चर्चिल ब्रदर्स को 1-0 से हराया। बलवंत ने मैच का एकमात्र गोल हेडर के जरिये 28वें मिनट में किया।
मैच के 64वें मिनट में शुभाशीष बोस को सेरिटन फर्नांडिज पर फाउल करने के लिए दूसरी बार पीला कार्ड दिखाकर मैच से बाहर कर दिया गया जिसके बाद 2015 के चैम्पियन मोहन बागान को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा लेकिन इसके बावजूद टीम ने धर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।