पुणे: शतकवीर कप्तान विराट कोहली(122) और केदार जाधव(120) के बाद हार्दिक पांड्या की नाबाद 40 रनों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 3 विकेट से मात दी।

इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 19 जनवरी को कटक में खेला जाएगा।

इसके पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्टार इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट(78), सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय(73) और बेन स्टोक्स के आतिशी 62 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को 351 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था।

भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके।

उमेश यादव और रविंद्र जडेजा की झोली में 1-1 विकेट आए।

जिसके जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। केएल राहुल(8) और शिखर धवन(1) सस्ते में आउट हो गए। युवराज सिंह महज 15 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद हाल ही में कप्तानी छोड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर विराट का साथ देने उतरे लेकिन वो भी महज 6 रन बनाकर कैच बनाकर गैरजिम्मेदार शॉट लगाते हुए कैच आउट हो गए।

जिसके बाद कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव ने पांचवे विकेट के लिए 200 रनों की निर्णायक साझेदारी की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version