रामगढ़। रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के चोपादारू गांव के निकट एक वनक्षेत्र में एक हाथी का रहस्यमय ढंग से मृत पाया जाना चिंता का विषय बन गया है। मंगलवार सुबह शव मिलने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। हाथी की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, जिससे इलाके में सनसनी का माहौल है।
वन विभाग के अधिकारियों के लिए रिहायशी इलाके के समीप हाथी का शव मिलना एक गंभीर चिंता का विषय है। डीएफओ नीतीश कुमार ने इसे एक संदिग्ध घटना बताते हुए कहा कि इस अचानक मौत के पीछे कोई बड़ा राज छिपा हो सकता है। उन्होंने बताया कि संभावित जांच की दृष्टि से घटनास्थल पर ही हाथी का पोस्टमार्टम किया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर यह संदेह जताया जा रहा है कि हाथी को किसी व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ खिलाया गया होगा। इस संदेह को इसलिए और बल मिला है क्योंकि शव के आसपास काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ पाया गया। वन विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण और अगले कदम के बारे में स्पष्टता मिल पाएगी। केवल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

