मोबाइल डेटा खंड में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने वोडाफोन सुपरनेट 4जी ग्राहकों उसी कीमत पर चार गुना तक अधिक डेटा देने की योजना की पेशकश मंगलवार को की।
कंपनी के कहा गया है कि उसका 1जी तथा 10 जीबी डेटा पैक खरीदने वाले ग्राहक अब क्रमश: 4जीबी व 22 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन पैक की कीमत क्रमश: 250 रुपये व 999 रुपये है। कंपनी का कहना है कि ये 4जी डेटा की यह पेशकश उसके सभी उचित सर्किलों में उपलब्ध है हालांकि पैक की कीमत अलग अलग हो सकती है।
कंपनी ने जिन नए डेटा पैक की पेशकश की है उनमें 150 रपये में 1जीबी, 350 रपये में 6जीबी, 450 रपये में 9 जीबी 4जी डेटा का इस्तेमाल किया सकता है।
वोडाफोन इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी संदीप कटारिया ने कहा कि कंपनी ने आधुनिक नेटवर्क सुपरनेट बनाने में बड़ा निवेश किया है।