नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हुए भीषण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस हमले में अब तक कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह हमला यहूदी समुदाय के पवित्र त्योहार हनुक्का के पहले दिन उस समय किया गया, जब लोग जश्न मना रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत इस अमानवीय आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने लिखा कि बॉन्डी बीच पर जश्न मना रहे निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर किया गया यह हमला मानवता पर सीधा प्रहार है। पीएम मोदी ने भारत की जनता की ओर से मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में यह भी स्पष्ट किया कि दुख की इस घड़ी में भारत, ऑस्ट्रेलिया और वहां के नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने दोहराया कि भारत आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर चलता है और आतंकवाद के हर रूप, हर स्वरूप और हर अभिव्यक्ति के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का समर्थन करता है।
इस हमले पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भी गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हनुक्का त्योहार के दौरान बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले की भारत कड़ी निंदा करता है। जयशंकर ने कहा कि भारत की संवेदनाएं पीड़ितों, उनके परिवारों और ऑस्ट्रेलिया की जनता के साथ हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे कृत्य किसी भी सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य हैं।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के इस लोकप्रिय समुद्री तट पर हुए हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय लगातार इस घटना की निंदा कर रहा है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दे रहा है। भारत ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि वह वैश्विक शांति, सुरक्षा और आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है।

