NEW DELHI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एटीएम से निकालने वाली राशि पर बड़ा ऐलान किया है। आरबीआई ने सोमवार को अपनी नई गाडलाइन के अनुसार एक दिन में एटीएम से 10000 रुपये निकालने की बात कही है। इससे साथ ही करंट अकाउंट की हफ्ते की लिमिट भी 1 लाख रुपये कर दी गई है।

दरअसल, इससे पहले 1 जनवरी 2017 को एटीएम से नगदी निकासी की रोजाना सीमा 2,500 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी गई थी। हालांकि, तब 24,000 रुपये की साप्ताहिक सीमा को बरकरार रखा गया था। लेकिन, इस बार रिजर्व बैंक इस सीमा को बढ़ाने की घोषणा कर सकता है।

बता दें कि 8 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बैन कर दिए जाने के बाद 2000 रुपए और 500 रुपए के नए नोट बाजार में पेश किए गए।

नए नोटों की सप्लाई कम होने और मांग अधिक होने के चलते नकदी का संकट पैदा हुआ और सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए नकदी सीमा के लिए अपर लिमिट निर्धारित कर दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version