नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तराखंड की 64 और उत्तर प्रदेश की 149 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। यूपी में पहले दो फेज़ में जहां चुनाव होना है उनके लिये उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। बीजेपी नेता ने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है।

 

इससे पहले पार्टी के बड़े नेताओं की प्रत्याशियों को चुनने के लिए लंबी बैठक चली। यूपी चुनावों के उम्मीदवारों को लेकर आज बीजेपी के राष्ट्रीय के आवास पर दिनभर बैठकों का दौर चला था। उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ दोपहर 12 बजे बैठक शुरू हुई थी।

इसमें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, ओम माथुर, सुनील बंसल, केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे। शाम 4 बजे तक चली इस बैठक में सभी सातों चरणों की प्रमुख सीटों पर चर्चा की गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version