रांची: नामकुम प्रखंड के जरेया गांव में टुसू मेला सह एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक रामकुमार पाहन और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार मौजूद थे। इस मौके पर रामकुमार पाहन ने कहा कि आदिवासी समाज की विरासत उनकी सांस्कृतिक परंपरा है और आधुनिकता में भी इसे लेकर आगे बढ़ना गर्व की बात है। उन्होंने विधायक मद से फुटबॉल मैदान को समतल करवाने एवं जामचुमा स्कूल से सोगत तक 3 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण करवाने की घोषणा की। जैलेंद्र कुमार ने लोगों को टुसू पर्व की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रमोद सिंह, बिरसा पाहन, रामकुमार दुबे, सुमित महतो, रमेश मुंडा, महादेव मुंडा, सरस्वती देवी, सिलास टूटी, विक्की मुंडा, सोहराई पाहन, मंगल मुंडा और शंकर सिंह मुंडा समेत कई लोग मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version