दिल्ली: मुख्यमंत्री अखिलेश को सपा की साईकिल पर चुनाव आयोगे के फैसले के बाद पूर्ण दावेदारी मिल गई है. उसके बाद अब यह कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश किसी बड़े प्लान की ओर अग्रसर है. जिसका ऐलान भी वो जल्द करने वाले हैं. कुछ सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के साथ गंठबंधन करने को तैयार है. जिसका महाऐलान भी जल्द किया जाएगा. फ़िलहाल इस बात पर रामगोपाल यादव और कांग्रेस के यूपी चुनाव प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने अपनी-अपनी हामी भर दी है.
ऐसा कहा जा रहा है कि रामगोपाल यादव कांग्रेस के बड़े नेताओं के संपर्क में है. अभी सलाह मशवरा का दोनों पक्षों द्वारा किया जा रहा है. जबकि रामगोपाल सपा की तरफ से बात कर रहे हैं.

इसके साथ ही गठबंधन को लेकर गुलाम नबी आजाद का यह बयान है कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन सरकार बनाने के लिए होगा. कांग्रेस और सपा का गठबंधन जरूर होगा. अगले 24-36 घंटे में कांग्रेस मीडिया के सामने अपना फैसला रखेगी.

जानकारों की माने तो दोपहर बाद रामगोपाल यादव 5 कालीदास मार्ग आवास पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने जाएंगे. उनके साथ बैठक कर प्रत्याशियों के चयन और कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे. बताते चले कि चुनाव आयोग के फैसले कुछ ही देर बाद सोमवार को रामगोपाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था, “इस संबंध में जो भी निर्णय होगा पार्टी अध्यक्ष (सीएम अखिलेश यादव) ही करेंगे. मगर मुझे गठबंधन की संभावना लगती है.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version