व्हाट्सएप में कई ऐसे बेहतरीन फीचर हैं जिनके जरिए लोग न सिर्फ अपनी निजता और सुरक्षा को मजबूत बना सकते हैं बल्कि अपने एप में नए फीचर भी शामिल कर सकते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ खास व्हाट्सएप टिप्स के बारे में।
1. ग्रुप में कोट कर भेजें जवाब
व्हाट्सएप ग्रुप में कई बार अधिक लोगों की वजह से यूजर यह नहीं समझ पाते कि किसी व्यक्ति ने किसकी चैट पर कोई प्रतिक्रया व्यक्त की है। ऐसे में ग्रुप में चैटिंग के दौरान किसी भी व्यक्ति के मैसेज को कोट कर जवाब दिया जा सकता है। ग्रुप में जिस भी व्यक्ति के मैसेज का रिप्लाई देना चाहते हैं उसके मैसेज पर कुछ देर टैप करके होल्ड रखना होगा।
इससे वो मैसेज सिलेक्ट हो जाएगा। अब एप में सबसे ऊपर की तरह रिप्लाई का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर दें। इसके बाद जहां मैसेज टाइप करते हैं वहां वह मैसेज ग्रे रंग के बॉक्स में दिखाई देगा, जिसे आपने सिलेक्ट किया था। इसके ऊपर अपना जवाब टाइप कर भेज दें।
व्हॉट्सएप यूजर चाहें तो अपनी प्रोफाइल फोटो के अलावा अपना स्टेटस और लास्ट सीन भी छिपा सकते हैं। इसके लिए यूजर को व्हॉट्सएप की सेटिंग में जा कर अकाउंट पर क्लिक करना होगा। यहां प्राइवेसी में दाखिल होने के बाद यूजर लास्ट सीन प्रोफाइल फोटो और स्टेटस में से किसी को भी आसानी से छिपा सकते हैं। मिसाल के तौर पर यूजर को अपना स्टेटस छिपाना है तो स्टेटस पर क्लिक करने के बाद सबसे नीचे दिखने वाले ‘नोबडी’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपका स्टेटस किसी को नहीं दिखाई देगा।
व्हाट्सएप में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग की सुविधा मौजूद है। इसके जरिए टेक्स्ट को बोल्ड और इटैलिक जैसे कई फॉर्मेट में बदल सकते हैं। टेक्स्ट बोल्ड करने के लिए किसी भी टेक्स्ट के शुरू और अंत में * लगाएं। इटैलिक करने के लिए किसी भी टेक्स्ट के शुरू और अंत में _ लगाएं। शब्द काटने के लिए टेक्स्ट के शुरू और अंत में प्त लगाएं। एक ही टेक्स्ट को बोल्ड और इटैलिक करना चाहते हैं तो इसके लिए टेक्स्ट के शुरू और अंत में * _ लगाएं।
कई बार यूजर मैसेज पढ़ तो लेता है लेकिन उस पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। ऐसी स्थिति में यदि यूजर चाहे तो पढ़े हुए मैसेज की पुष्टि करने वाले ब्लू टिक के साइन को छिपा सकते हैं। इसके लिए यूजर को व्हॉट्सएप की सेटिंग में जा कर अकाउंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद प्राइवेसी के विकल्प पर क्लिक करें। यहां यूजर को कुछ और विकल्प नजर आएंगे। इसी में सबसे नीचे दिए गए ‘रीड रिसीप्ट’ के सामने दिए गए विकल्प को अनमार्क कर दें।