लंदन: भारतीय मूल के ब्रितानी अभिनेता देव पटेल ने खुलासा किया है कि उन्हें फिल्म ‘लायन’ के लिए ऑस्ट्रेलियाई लहजा सीखने में करीब आठ महीने का समय लगा। ‘कान्टैक्टम्यूजिक’ की खबर के अनुसार 26 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि फिल्म के लिए ऑस्ट्रेलियाई लहजा सीखने में उन्हें ‘काफी मेहनत’ करनी पड़ी। इस ड्रामा फिल्म में देव ने सारू ब्रायर्ली की भूमिका निभाई थी।
पटेल ने कहा, “इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। आठ महीने की मेहनत वो भी सिडनी की एक भाषाई प्रशिक्षक जेनी केंट के साथ। मैं खुशकिस्मत हूं कि प्रोडक्शन ने मुझे इसके लिए पर्याप्त समय दिया।’’ अभिनेता ने यह भी कहा कि निकोल किडमैन के साथ काम करना उनके लिए काफी गर्व की बात है।निकोल ने फिल्म में उस महिला का किरदार निभाया था जो सारू ब्रायर्ली :देव: को गोद लेती है।