लंदन: गायिका जारा लारसन ने खुलासा किया है कि उनके पिता एंडर्स उनकी सारी प्रस्तुति गुप्त रूप से ऑनलाइन देखते हैं। बीबीसी की खबर के अनुसार ‘‘लश लाइफ’’ की गायिका ने खुलासा किया है कि उनके पिता ऐसा दिखाते हैं कि वह उनके बड़े प्रशंसक नहीं हैं जबकि उनकी मां एग्नेथा उनके साथ हर चीज को लेकर बातें कर खुश होती हैं।
जारा ने कहा, ‘‘मेरी मां हर समय मेरे कॅरियर के बारे में बातें करती हैं। मुझे उनके साथ हर चीज को लेकर गप्प करना पसंद है। पिताजी अधिक बातें नहीं करते लेकिन जब मैं उनके टैबलेट या कंप्यूटर पर काम करती हूं तब मुझे पता चलता है कि उन्होंने यूट्यूब पर मेरे सभी वीडियो देख रखे हैं।`