रांची: गृह मंत्री राजनाथ सिंह 8 जनवरी को रांची आयेंगे। वह रांची के धुर्वा तिरिल आश्रम स्थित सीआइएसएफ कैंप में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वह सेकेंड रेसिडेंसियल बटालियन का उद्घाटन भी करेंगे। यह जानकारी गुरुवार को सीआइएसएफ सेकेंड रेसिडेंशियल बटालियन के वरीय समादेष्टा ने दी। जानकारी के अनुसार वह यहां सीआइएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर और बटालियन हेडक्वार्टर का उद्घाटन करेंगे। मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि अभी सीआइएसएफ के पूर्वी क्षेत्र का हेडक्वार्टर पटना में है, जिसे रांची स्थानांतरित किया जा रहा है।