साहेबगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साहेबगंज में गंगा नदी पर प्रस्तावित साहेबगंज-मनिहारी गंगा पुल के शिलान्यास कार्यक्रम का जायजा लेने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा गुरुवार को साहेबगंज पहुंचीं। उन्होंने साहेबगंज-मनिहारी गंगा पुल के लिए किये जा रहे भूमि अधिग्रहण की समीक्षा और रैयतों को मुआवजा राशि ससमय भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपर समाहर्ता एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी को युद्धस्तर पर भूमि अधिग्रहण पूरा करने का निर्देश दिया।
मील का पत्थर साबित होगा गंगा पुल: सीएस
उन्होंने कहा कि गंगा पुल बिहार, बंगाल एवं पूर्वोत्तर राज्यों के आवागमन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह लोगों को जोड़ने का काम तो करेगा ही, साथ ही साथ रोजगार सृजन एवं व्यावसायिक गतिविधियों को भी गति प्रदान करेगा। उन्होंने गंगा पुल निर्माण के प्रस्तावित स्थल अंबडीहा एवं गंगा प्रसाद पूरब पंचायत का भी मुआयना किया और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मौके पर प्रधान सचिव गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग एसकेजी रहाटे, डीजीपी डीके पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान आरके मल्लिक, डीआइजी अखिलेश झा, एसपी पी मुरुगन, एसबीआइ के डीजीएम डीके पांडा, डीजीएम देवघर पीके पारीक, रीजनल मैनेजर पाकुड़ आपण कुमार, उप विकास आयुक्त राजकुमार समेत अन्य उपस्थित थे।