मुंबई: टेलीकॉम सेक्टर में 4G नेटवर्क को लेकर छिड़ी जंग अब और भी ज्यादा रोचक होने वाली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज जियो सर्विस को मजबूती देने के लिए 4.4 बिलीयन डॉलर निवेश करेगी. ब्लूमबर्ग में छपी खबर के मुताबिक 4G नेटवर्क बाजार में टिके रहने के लिए रिलायंस ज्यादा निवेश करने की तैयारी में है. भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 30,000 करोड़ रुपये होगी. कंपनी का दावा है कि जियो के साथ एक दिन में छह लाख ग्राहक जुड़ रहे हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज इस पैसे का उपयोग अपने नेटवर्क क्षमता को विस्तार करने में लगायेगी. फिलहाल जियो 31 मार्च 2017 तक मुफ्त सर्विस दे रही है. पहले 31 दिसंबर , 2016 तक मुफ्त सेवा देने की बात की गयी थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाया गया.
जियो की इस मुफ्त सुविधा से टेलीकॉम सेक्टर में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा का माहौल हो गया है. एयरटेल ने जियो के इस सर्विस को लेकर सवाल उठाया था. एयरटेल कंपनी ने टेलीकॉम रेगुलेशन ऑथिरिटी में इस मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज करायी है.