दुमका : झामुमो के नेता सह लिट‍्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल कुमार मुर्मू का मंगलवार की शाम 5.40 बजे निधन हो गया. डॉ मुर्मू डायबिटिज के मरीज थे. सुबह से ही उनकी तबियत नासाज थी. दिन के ढाई बजे उनकी तबियत थोड़ी और खराब हो गयी. जिसके बाद उनके करीबी श्रीराम दुमका के सदर अस्पताल से डॉ एएम सोरेन को विधायक के स्थानीय आवास कड़हबिल ले गये.

बाद में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां तीन डाक्टरों की टीम देवाशीष रक्षित, डॉ एएम सोरेन तथा डॉ सुदीप्तो सिन्हा ने उनकी जांच की तथा मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोगों ने बताया की उन्हें मिरगी जैसी परेशानी हुई, जिसके बाद उनका शरीर ठंडा पड़ गया.

 सुबह रांची निकलने वाले थे अनिल

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को ही डॉ अनिल मुर्मू अपने क्षेत्र से दुमका पहुंचे थे और दुमका के कड़बिल इलाके में अपने आवास में ठहरे हुए थे. बुधवार की सुबह उनका रांची प्रस्थान करने का प्लान था, ताकि 11 बजे से विधानसभा सत्र में शामिल हो सकें.

 छात्र आंदोलन की उपज थे अनिल

डॉ अनिल मुर्मू झारखंड आंदोलन के वक्त आजसू नेता के रुप में उनकी पहचान थी. छात्र राजनीति के बाद उन्होंने दुमका के ही एएन डिग्री कॉलेज में अध्यापन किया. पिछले 2014 के विधानसभा चुनाव के पूर्व उन्होंने झामुमो का दामन थामा था और पार्टी ने उन्हें लिट‍्टीपाड़ा का टिकट दिया था. जिसके बाद वे विधायक चुने गये थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version