कानपुर: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि भारत के खिलाफ अंतिम वन-डे जीतने की वजह से उनकी टीम टी20 सीरीज में ज्यादा आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी।

मॉर्गन ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, टी20 क्रिकेट में विश्वास बहुत बड़ा शब्द होता है। खिलाडि़यों का मनोबल अब पहले की तुलना में बढ़ गया है। उन्हें कड़ी मेहनत का फल नहीं मिल पा रहा था, लेकिन तीसरा वन-डे जीतने की वजह से उनमें जोश आ गया है। हमें लगता है कि टी20 सीरीज बहुत रोमांचक होगी।

मॉर्गन ने कहा, जो रूट चोट से उबर चुके हैं और पहले टी20 मैच के लिए उपलब्ध है। वे चोट की वजह से कोलकाता में अंतिम वन-डे में नहीं खेल पाए थे।

डेविड विली इस मैच में नहीं खेलेंगे। वे अभी मैच के लिए फिट नहीं है और उन्होंने आज प्रैक्टिस सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था। वैसे उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version