नई दिल्ली: इंडिया के मशहूर क्रिकेटर गौतम गंभीर एक के बाद एक लगातार हो रहे ट्रेन हादसों पर भड़क गए हैं। उन्होंने ट्विट कर कहा कि ‘पहले इन हादसों पर ध्यान दिया जाना चाहिए , बुलेट ट्रेन के सपने बाद में भी देखे जा सकते हैं’।

जनसत्ता की खबरों के अनुसार केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ताा में आने के बाद रेल हादसों की संख्याे में बढ़ोत्त री देखी गई है। पिछले ढाई साल करीब तीन दर्जन रेल हादसे हुए हैं।

पिछले साल दिसंबर में कानपुर में एक महीने के भीतर दो ट्रेन हादसों में 152 लोगों की जानें गयी थी। इसी प्रकार 20 नवंबर को इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे, 28 दिसंबर सुबह अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन (12987) के 15 डिब्बे पटरी से उतर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी थी।

जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 37 लोग मारे गये थे, इसी प्रकार लगभग 3 दर्जन ट्रेन हादसे हुए और सैंकड़ों लोग मौत की नींद सो गये.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version