दुमका: झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने राज्य के नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने या लड़ने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. नक्सलियों की आत्मसमर्पण नीति पर राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडे ने कहा कि जो नक्सली लड़ना नहीं चाहते, वे बाहर आएं. उनका स्वागत किया जायेगा और जो लड़ना चाहेंगे, उन्हें लड़ाया जायेगा.

संताल परगना के नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास योजनाओ की स्थिति की आज मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक ने दुमका के राजभवन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यसचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाको में विकास की रफ्तार तेज करने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version