कोटा: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान सोमवार से शुरू मुम्बई से दिल्ली के सफर के दौरान अपनी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए अगस्त क्रान्ति राजधानी एक्प्रेस से मंगलवार को सुबह 5 बजे कोटा पहुंचे। इस दौरान पहले से जुटी उनके फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई जिसके चलते पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खेदड़ा।

रईस के प्रमोशन के लिए शाहरूख के कोटा स्टेशन पर आने की खबर के बाद उनके फैंस की भीड़ रात से पहुंचना शुरू हो गई थी। अगस्त क्रान्ति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर कोटा पहुंची। रेलवे स्टेशन पर गाड़ी 15 मिनट ठहरी, इस दौरान अभिनेता शाहरुख ने प्रशंसकों का अभिवादन किया।

शाहरुख खान ने बोगी के बाहर अपना हाथ प्रशंसकों के अभिवादन में निकाला।

किंग खान बोगी के गेट से कोटा की जनता से रूबरू हुए। किंग खान से किसी ने हाथ मिलाया तो किसी ने उनके आटोग्राफ लिए और किसी ने मोबाइल से किंग खान की फोटो ली। इस दौरान शाहरुख से हाथ मिलाने व एक झलक पाने के लिए प्रशंसक बेताब नज़र आए। शाहरुख ने अपने प्रशंसकों को ट्रेन की गेट से ही टी-शर्ट और बॉल उछाल कर गिफ्ट दिए।

सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए शाहरुख की बोगी की तरफ भागना शुरू कर दिया, जिससे असुरक्षा व भगदड़ का माहौल भी बन गया। जब गाड़ी रवाना होनी लगी तो पुलिस जवानों ने भीड़ को प्लेटफार्म से दूर करने का प्रयास किया। इस दौरान, धक्का-मुक्की शुरू हो गई और लोग गाड़ी के पास जमे हुए थे। उन्हे हटाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल को लाठियां भांजनी पड़ी, इससे भगदड़ मच गई।

कोटा के बाद राजस्थान में शाहरूख सवाई माधोपुर में भी रूके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version