नई दिल्‍ली: मुंबई हमलों के आरोपी और आतंकी संगठन जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को सोमवार देर रात नजरबंद कर लिया गया था। उसे लाहौर की एक मस्जिद में नजरबंद किया गया था। वहीं खबर मिली है कि इस कार्रवाई से हाफिज सईद बौखला गया है।

हाफिज सईद ने बताया भारत का हाथ

इस कार्रवाई से आतंक के सरगना हाफिज सईद की नींद उड़ गई। उसने कहा इसके पीछे भारत का हाथ बताया है। हाफिज समेत चार आतंकियों को पाकिस्तान में आतंकरोधी नियमों के तहत नजरबंद किया गया है।

वीडियो से सामने आई हाफिज की बौखलाहट

नजरबंदी के बाद हाफिज सईद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने बाहरी दबाव में उसे गिरफ्तार किया है।

हाफिज ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच नई-नई दोस्ती हुई है और मोदी के इशारे पर अमेरिकी दबाव में हमें नजरबंद करके रखा गया है’।

हाफिज ने कहा, अमेरिका से कोई दुश्मनी नहीं

हाफिज ने कहा कि उसकी अमेरिका से कोई दुश्मनी नहीं है, वो तो कश्मीर मसले को लेकर संघर्ष कर रहा है और आगे करता रहेगा। उसने कहा कि पाकिस्तान की जनता उसके साथ है और उसने कभी कोई हिंसक कदम नहीं उठाया है, केवल कश्मीर मसले को लेकर भारतीय दबाव में उसे नजरबंद किया गया है।

सात देशों पर ट्रंप लगा चुके हैं बैन

डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति बनते ही आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों को सख्त संदेश दे दिया है कि अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रंप ने आतंक को पनाह देने वाले 7 देशों पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। जिससे पाकिस्तान सरकार दबाव में आ गई है और आनन-फानन में हाफिज सईद को लाहौर में नजरबंद करके रखा है।

आतंकवाद पर भारत के साथ ट्रंप

पीएम मोदी के साथ फोन पर पहली बातचीत में भी ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने का संकल्प दोहराया था. ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत और अमेरिका साथ हैं। ट्रंप ने भारत को सच्चा दोस्त और साझेदार बताया था। दूसरी ओर आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान पर बैन के व्हाइट हाउस ने संकेत दिए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version