वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पदभार छोड़ने के बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आव्रजन संबंधी विवादास्पद फैसले का विरोध करते हुए फैसले के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के प्रति समर्थन जताया है।

बराक ओबामा ने किया ट्रंप के आव्रजन संबंधी विवादास्पद फैसले का विरोध

एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बराक ओबामा ने प्रवक्ता केविन लुईस के जरिए जारी किए गए बयान में सख्त शब्दों में कहा कि वे देशभर के समुदायों द्वारा की जा रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं।

उन्होंने कहा कि नागरिक एकजुट होकर चुने हुए प्रतिनिधियोंके समक्ष अपनी आवाज मुखर करने के संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं।

अमेरिका के मूल्य जब खतरे में हैं, तब ऐसी स्थिति में यही किया जाना चाहिए।

पूर्व राष्ट्रपति ने ट्रंप के इस कथन को खारिज कर दिया कि सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध का उनका कार्यकारी आदेश ओबामा के 2011 के उस आदेश के समान है, जिसके तहत उन्होंने इराकी शरणार्थियों के वीजे पर छह महीने के लिए रोक लगा दी थी।

बयान के अनुसार कि बराक ओबामा की विदेश नीति से तुलना के संदर्भ में बात की जाए तो वह (ओबामा) धर्म या आस्था के कारण लोगों के बीच भेदभाव करने के विचार के बिल्कुल खिलाफ हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version