नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र द्वारा देश और राज्यों के विकास के लिए केंद्र की तमाम नीतियों का समर्थन किया है। उन्होंने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय बजट 2017-18 पर विचार एवं सुझाव को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक में झारखंड में नयी राजधानी के निर्माण के लिए 4000 करोड़ रुपये की मांग रखी। साथ ही 2017-18 में राज्य को लेकर कई मांगें भी रखीं। उन्होंने झारखंड के विकास को लेकर बैठक में कई सुझाव भी दिये। सीएम ने उम्मीद जतायी कि वर्ष 2017-18 का बजट देश के विकास के साथ झारखंड के विकास को भी ऊर्जा प्रदान करेगा।
इससे पहले सीएम रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के लिए उठाये गये महत्वपूर्ण एवं साहसिक कदमों के लिए बधाई दी। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को स्वागत योग्य पहल बताते हुए कहा कि झारखंड सरकार अगले बजट में गरीबों के कल्याण पर फोकस कर रही है। बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, राज्यमंत्री संतोष गंगवार, अर्जुन राम मेघवाल समेत राज्यों

के मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री तथा केंद्र
और राज्य सरकारों के पदाधिकारी शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version