हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़ा बाज़ार टीओपी थाना क्षेत्र के हबीबी नगर में बुधवार को एक जोरदार विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहाँ उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
सफाई के दौरान हुआ हादसा मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब घर की बाड़ी (अहाते) में सफाई का काम चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सफाई के दौरान अचानक वहां पहले से रखे किसी शक्तिशाली विस्फोटक में ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर तक सुनी गई और आसपास के घरों में भी कंपन महसूस किया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया गया।
जांच में जुटी पुलिस और FSL ब्लास्ट के कारणों को लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। पुलिस इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि बाड़ी में विस्फोटक सामग्री पहले से कैसे मौजूद थी और इसका स्रोत क्या था। घटनास्थल के साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही धमाके की असली वजह साफ हो पाएगी।

