नयी दिल्ली: अपने शुरूआती मुकाबलों में हार झेलने वाली एनसीआर पंजाब और मुंबई महारथी की टीमें पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) में जब आमने सामने होंगी तो वे जीत दर्ज करने के लिये अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी। पंजाब को पहले मुकाबले में जयपुर निंजा के हाथों 2-5 से हार का सामना करना पड़ा था। जयपुर की टीम पहली बार इस लीग में हिस्सा ले रही है। दूसरी तरफ से मुंबई को शुरूआती मैच में हरियाणा हैमर्स ने 4-3 के अंतर से हराया था। पंजाब के पास अगर ओलिम्पिक और विश्व चैम्पियन जॉर्जिया के व्लादीमिर हैं तो वहीं मुम्बई के पास ओलिम्पिक चैम्पियन कनाडा की एरिका वीब हैं। एक खिलाड़ी को लगातार दो बार ब्लॉक न करने के नियम का फायदा पंजाब को होने की उम्मीद है। पंजाब की ताक़त व्लादीमिर और रियो में रजत और लंदन ओलिम्पक के स्वर्ण पदक जीतने वाले तोरगुल असगारोव हैं, जिन्हें पिछले मैच में जयपुर ने ब्लॉक किया था लेकिन इस बार वह ब्लॉक नहीं हो सकते। पंजाब की ओडुनायो के सामने ललिता सहरावत भी हल्की लगती हैं। ऐसे में बाकी चार मुक़ाबलों में से एक को जीतने पर ही पंजाब के हाथ में बाज़ी होगी लेकिन वहीं मुम्बई ने एरिका वीब सहित अपने चारों विदेशी खिलाड़ियों के दम पर मुक़ाबले को रोमांचक बना दिया है।
पंजाब के कोच चंद्रविजय को मुंबई के खिलाफ अपनी टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘पुरुषों के हल्के वजन हमारी ताक़त हैं। बाकी ओडुनायो के अलावा हमारा जो भी पहलवान मुक़ाबला जीतने में सफल रहता है, वह हमारे लिए बोनस होगा।’’ मुम्बई टीम के कोच अनिल मान को अपने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे चारों विदेशी पहलवान पंजाब के विदेशी पहलवानों से बेहतर हैं। महिलाओं में सरिता के पास मंजू के मुक़ाबले ज्यादा अनुभव है।“