मुंबई: भारत में बिजनेस के मामले में बॉक्स-ऑफिस पर जूझ रही राकेश रोशन की काबिल के लिए अच्छी खबर है। फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने को लेकर हरी झंडी मिल गई है, जबकि रईस का मामला अभी भी फंसा हुआ है। पाकिस्तान के सिनेमाघरों में काबिल की रिलीज को लेकर औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं और अगले महीने के पहले सप्ताह में ये फिल्म वहां रिलीज हो जाएगी।

रईस को लेकर कहा जा रहा है कि अभी पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने फिल्म का शो नहीं देखा है। शो होने के बाद ही पाकिस्तान का सेंसर बोर्ड रईस को लेकर अंतिम फैसला करेगा। इतना लगभग तय हो गया है कि पाकिस्तान के थिएटरों में रईस के मुकाबले काबिल को पहले रिलीज किया जाएगा।

पहले चर्चा थी कि पाकिस्तान में दोनों फिल्में एक साथ रिलीज होंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version