“सेरेना विलियम्स ने आज अपनी बहन वीनस विलियम्स को ऑस्ट्रेलिया ओपन के महिला एकल फाइनल में पीछे छोड़ते हुए 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। साथ ही, अब वह दुनिया की नंबर एक महिला एकल खिलाड़ी भी बन गई।”

सेरेना ने आज इतिहास रचते हुए अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वियों में से एक वीनस को 6-4, 6-4 से हराकर मेलबर्न पार्क पर सातवां खिताब जीतने के साथ ओपन युग में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। अपना पहला खिताब जीतने के करीब 18 साल बाद उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम की।

सेरेना ने स्टेफी के 22 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी गत वर्ष विंबलडन के दौरान की थी और अब वह मारग्रेट कोर्ट के सर्वकालिक 24 ग्रैंडस्लैम खिताब से सिर्फ एक पीछे हैं।

वीनस के खिलाफ सेरेना का फाइनल देने के लिए मारग्रेट भी प्रेजिडेंट बॉक्स में मौजूद थी।

टेनिस कोर्ट पर सेरेना और वीनस एक दूसरे की बड़ी प्रतिद्वंद्वी रही हैं। मेलबर्न में 19 साल पहले जब सेरेना ने ग्रैंड स्लैम में पदार्पण किया, तो दूसरे दौर में ही उनकी बहन वीनस ने उन्हें हरा दिया था। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ नौ मेजर फाइनल खेले।

23वां ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करने के बाद सेरेना एक बार फिर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई हैं। एंजेलिक कर्बर ने पिछले साल सितंबर में सेरेना के साढ़े तीन साल तक शीर्ष पर बने रहने का रिकॉर्ड तोड़ा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version