लॉस एंजिलिस:  ‘पीपल च्वाइस अवार्ड’ में अमेरिकी ड्रामा सीरिज ‘क्वांटिको’ के लिए पसंदीदा अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने इसका श्रेय शो में अपने साथी कलाकारों और निर्माण से जुड़े लोगों को दिया। शो के अपने साथी कलाकार एवं निर्माण दल के सदस्यों की इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए 34 वर्षीय अभिनेत्री ने उन्हें इस पुरस्कार का श्रेय दिया।
प्रियंका ने लिखा, “इन अद्भुत कलाकारों, लेखकों और निर्माताओं के बिना यह पुरस्कार मिल पाना संभव नहीं था..जिन्होंने लगातार एकसाथ कई महीने रोजना 15 घंटे अथक काम किया और साथ ही अपना हास्य मिजाज और प्यार भी जीवित रखा।’’ इस श्रेणी में उनके साथ एलेन पॉमपिआ, कैरी वाशिंगटन, ताराजी पी हेनसन और वियोला डेविस जैसी बड़ी हॉलीवुड अभिनेत्रियां नामित थी। अभिनेत्री का यह दूसरा ‘पीपल च्वाइस अवार्ड’ है पिछले साल भी उन्हें इस श्रेणी में पुरस्कार मिला था। प्रियंका फिल्म ‘बेवॉच‘ से जल्द ही हॉलीवुड में अपना पहला कदम रखेंगी। इसमें उनके साथ ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रोन भी हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version