पलामू। पलामू जिले के हैदरनगर मुख्य बाजार स्थित न्यू प्रगति ज्वेलर्स एवं बर्तन स्टोर में बुधवार रात अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देर रात लगी आग की सूचना सुबह करीब 7 बजे दुकान मालिक को मिली। तब तक दुकान धू-धू कर जलती रही।

सुबह दुकान खोले जाने पर आग अचानक तेज लपटों के साथ एक आग के गोले की तरह फैलने लगी, लेकिन मौके पर उपस्थित लोगों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। सुबह 9 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

इस अग्निकांड में दुकान में रखे सोने चांदी की ज्वेलरी समेत वर्तन जलकर खाक हो गया। दुकानदार चिंटू सोनी के अनुसार इस घटना में लगभग 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। पुलिस और प्रशासन को भी घटना की सूचना दे दी गई। आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version