बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने 41 किलोग्राम चरस बरामद किया है। इस मामले में हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार, एसएसबी के जवानों को खुफिया जानकारी मिली थी कि नेपाल से चरस की एक बड़ी खेप बिहार आने वाली है। इसी सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात 44वीं बटालियन एसएसबी के जवानों ने इनरवा बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) के खमिआ गांव के पास से 41 किलोग्राम चरस बरामद किया। सभी चरस एक किलोग्राम के पॉकेट में बंद थे।
44वीं वाहिनी के सेनानायक राजेश टिक्कू ने शनिवार को बताया कि जवानों को देखते ही तस्कर चरस से भरे बैग को फेंक कर वापस नेपाल सीमा में फरार हो गए।
बरामद चरस काफी ऊंचे गुणवत्ता वाले हैं, इस कारण इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब छह करोड़ पंद्रह लाख रुपये आंकी जा रही है।