सासाराम: बिहार में रोहतास जिले के मंडल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मॉडल थाना के प्रभारी मोहम्मद इरशाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पटना की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से फजलगंज मोहल्ला में एक ट्रक से उतारे जा रहे 291 पेटी विदेशी शराब बरामद की।
पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक चालक, उपचालक और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। चालक और उपचालक हरियाणा के रहने वाले हैं, जबकि तस्कर सासाराम का रहने वाला है, जिसकी पहचान सत्येंद्र कुमार के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि बरामद की गई शराब हरियाणा की बनी हुई है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है और पूछताछ के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में छापेमरी की जा रही है।
बिहार में पिछले साल अप्रैल से ही पूर्ण शराबबंदी लागू है।