रांची: कांके थाना अंतर्गत बोड़या स्थित बेतल मिशन आश्रम स्कूल के हॉस्टल में दसवीं के छात्र रवि तिर्की ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि खुदकुशी के कारणों का पता नहीं लग पाया है। वहीं इस मामले में परिजनों ने प्राचार्य समेत स्कूल प्रबंधन पर अरोप लगाते हुए जांच की मांग की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, सुसाइड से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच कर रही है।
रवि तिर्की के बड़े भाई अभिजीत ने बताया कि दोपाहर 12.30बजे स्कूल के प्राचार्य जेम्स पुनूस फोन कर कहा कि रवि तिर्की को बुखार है। जल्द से स्कूल आ जाओ। कुछ ही देर बाद एक महिला का फोन आया कि तुम्हारे भाई ने आत्महत्या कर ली है। अभिजीत ने बताया कि मेरे भाई ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गयी है। हॉस्टल के अन्य छात्रों ने बताया कि खाने के लिए बुलाये जाने पर रवि नहीं पहुंचा। बाद में उसे खोजा गया, लेकिन उसका पता नहीं चला। जब उसके कमरे में देखा गया तो वह वहां नहीं था। दूसरे कमरे में रवि लटक रही शॉल और रस्सी का फंदे से लटका हुआ है। बाद में इस बाबत प्राचार्य को जानकारी दी गयी, प्रिंसिपल के पहुंचने पर शव को नीचे उतारा गया। हॉस्टल की नर्स पियूशा शिबू ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मां ने बताया कि स्कूल फीस को लेकर प्रबंधन द्वारा रवि को प्रताड़ित किया जा रहा था। गुरुवार को ही विदाई समारोह था, शुक्रवार को उसके घर लौटने का इंतजार कर रहे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version