नई दिल्ली: दिग्गज अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का बाजार पूंजीकरण वर्ष 2000 के बाद पहली बार 500 अरब डॉलर के आंकड़े के पार पहुंच गया। अनुमान से बेहतर तिमाही परिणाम के परिप्रेक्ष्य में माइक्रोसॉफ्ट के शेयर 2.1 फीसदी चढ़कर 65.64 डॉलर प्रति शेयर बोले गये। कंपनी का एमकैप 510.37 अरब डॉलर रहा। इससे पहले मार्च 2000 में माइक्रोसॉफ्ट का बाजार पूंजीकरण इससे ऊंचे स्तर 550अरब डॉलर पर पहुंचा था। एमकैप में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बावजूद माइक्रोसॉफ्ट एप्पल इंक से काफी पीछे है, जिसका बाजार पूंजीकरण 642अरब डॉलर के करीब रहा। इसके अलावा गूगल की मुख्य कंपनी अल्फाबेट इंक का एमकैप भी 570 अरब डॉलर से अधिक रहा।
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला ने जब से कंपनी की बागडोर संभाली है, तबसे वे लगातार इसकी स्थिति बेहतर बनाने में जुटे हैं। उन्होंने फरवरी 2014में कंपनी के सीईओ का पद संभाला था और उस वक्त माइक्रोसॉफ्ट के शेयर 34डॉलर प्रति शेयर के आसपास थे और एमकैप करीब 315 अरब डॉलर था।