कोलकाता: नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र के साथ तीखी जुबानी जंग में उलझी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग की और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली या गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक ‘‘राष्ट्रीय सरकार’’ बनाने की वकालत की ।
नोटबंदी और चिटफंड घोटाले के सिलसिले में अपनी पार्टी के सांसदों की गिरफ्तारी के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ जंग का ऐलान कर चुकी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने ‘‘देश को नरेंद्र मोदी से बचाने की खातिर’’ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से दखल देने की मांग की ।
ममता ने कहा, ‘‘सभी विपक्षी पार्टियों को अपने मतभेद भुलाकर देश बचाने के लिए साथ आना चाहिए ।’’ प्रधानमंत्री पद के लिए आडवाणी, जेटली और राजनाथ के नाम सुझाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वक्त आ चुका है कि राष्ट्रपति दखल दें और देश को बचाएं । वह (मोदी) देश की अगुवाई नहीं कर सकते । उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए । राष्ट्रीय सरकार बननी चाहिए ।’’ ममता ने प्रणव के कल के उस बयान की तारीफ की जिसमें उन्होंने कहा था कि नोटबंदी से देश में अस्थायी मंदी आ सकती है ।