कैराना: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान किए जाने के बाद से ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे में पुलिस आय दिन भारी मात्रा में पैसे और अवैध हथियार बरामद कर रही है। इस क्रम में पुलिस ने कैराना से अवैध हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।
गौर हो कि यूपी के कैराना में पहले चरण में ही चुनाव होने है, लेकिन इससे पहले पुलिस ने यहां से करीब 200 से ज्यादा अवैध हथियार बरामद किए गए हैं जिसमें बंदूक, पिस्टल और कट्टे शामिल हैं। बता दें कि यह इलाका अतिसंवेदनशील इलाकों में से एक है, और यहां से इतनी संख्या में हथियार बरामद किए जाने से पुलिस की चिंता और भी बढ़ गई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में हथियारों के साथ एक कारीगर को भी गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार हथियारों की यह खेप पूर्वी यूपी से आई थी और इसा प्रयोग चुनाव प्रक्रिया को बाधा पहुंचाने के लिए किया जाना था।
आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में पुलिस के लिए यह सबसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। पुलिस ने 200 से ज्यादा पिस्टल के साथ हथियारों के 500 हिस्से भी बरामद किए है।