रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलिया ओपन विजेता जीत कर विश्व रैंकिंग में फिर से टॉप 10 में पहुंच गए। फेडरर अपने करियर के 18वें ग्रैंडस्लैम जीता है। विश्व रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को उनके निराशाजनक प्रदर्शन के कारण नुकसान हुआ है जिनमें सानिया मिर्जा भी शामिल हैं जो महिला युगल रैंकिंग में 7वें स्थान पर खिसक गई है।
फेडरर ने मेलबर्न में नडाल को फाइनल में 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3 से हराकर पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था। इससे वह एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में सात पायदान उपर दसवें स्थान पर पहुंच गये हैं। नडाल को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह छठे स्थान पर पहुंच गये हैं।
आस्ट्रेलियाई ओपन के शुरू में बाहर होने के बावजूद एंडी र्मे और नोवाक जोकोविच पहले दो पायदान पर काबिज हैं लेकिन सेमीफाइनल में फेडरर से हारने वाले स्टैन वावरिंका के पायदान उपर तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। भारतीय खिलाड़ियों का वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम में प्रदर्शन खराब रहा था।