आदित्यपुर। भाजपा कार्यसमिति की बैठक में अंतत: मिशन 2019 पर मुहर लग गयी। तय हुआ कि 2019 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में 54 सीटों पर जीत दर्ज की जायेगी। साथ ही लोकसभा में विपक्ष का पूरी तरह सफाया कर दिया जायेगा। भाजपा यह मान कर चल रही है कि अगला लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ होना है। इस लक्ष्य को पाने के लिए कार्यसमिति ने बाकायदा पूरा खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत बूथ से लेकर राज्य स्तर तक के तमाम राजनीतिक कार्यक्रम तय किये गये हैं। पार्टी के थिंक टैंकरों का मानना है कि जिस टीम में युवा जोश हो, अनुभव की कोई कमी न हो, उसके लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं हो सकता।

वैसे में यह लक्ष्य और भी आसान हो जाता है कि केंद्र और राज्य की सरकार ने यह ठान लिया है कि समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा कर रहेंगे। आला नेताओं ने पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को मिशन 2019 के रण में अभी से ही कूद जाने का आह्वान किया। कहा कि चुनाव के मद्देनजर 2017 का साल काफी महत्वपूर्ण होगा। कारण इस साल को केंद्र और राज्य सरकार ने गरीब विकास वर्ष घोषित कर रखा है और इसी से केंद्रित वित्तीय 2017-18 की योजनाएं भी बनेंगी।

योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान : पार्टी के थिंक टैंकरों ने कहा कि वर्तमान साल को पंडित दीनदयाल जनशताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें कार्यक्रमों की फेहरिस्त तैयार की गयी है। इसके तहत बूथ से लेकर राज्यस्तर तक के कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम को लक्ष्य बना कर प्रचंड बहुमत पाया जा सकता है। पार्टी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि अगर इमानदारी से हर कार्यकर्ता काम करे, तो इस लक्ष्य को आसानी से पाया जा सकता है। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी ने जो लक्ष्य दिया है, वह असंभव नहीं है। सारी स्थितियां अनुकूल हैं, तो लक्ष्य नहीं पाने का कोई कारण नहीं दिखता।

तीन साल में बदल देंगे झारखंड की तकदीर और तसवीर : रघुवर

कार्यसमिति की बैठक के समापन संबोधन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्पष्ट कहा कि दो साल में विकास को लेकर सरकार ने कई क्रांतिकारी कदम उठाये हैं, आनेवाले तीन सालों में झारखंड की तकदीर और तसवीर बदल जायेगी। कई क्षेत्रों में आमूल-चूल परिवर्तन दिखेगा, वहीं हरित, दूध और नीली क्रांति भी तीन सालों में आयेगी।
ब्लॉक, सीओ और थाना स्तर पर भ्रष्टाचार खत्म करेंगे : मुख्यमंत्री ने कहा कि दो सालों में झारखंड के दामन पर भ्रष्टाचार के एक भी दाग नहीं लगे। निचले स्तर पर अभी भी कुछ गड़बड़ियां हैं, अब उसे ठीक करना सरकार की प्राथमिकता है। ब्लॉक, सीओ और थाना स्तर पर भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सरकार कई कदम उठाने जा रही है। सीएम ने कहा कि झारखंड को हर हाल में नौकरशाही से बाहर निकाल कर रहेंगे।
इरादे, सोच और नीयत में खोट नहीं : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएन-एसपीटी एक्ट में सरलीकरण पर कहा कि सरकार के इरादे, सोच और नीयत में कोई खोट नहीं है। इसमें सरलीकरण राज्यहित में किया गया है। इससे गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़ों और मूलवासियों का भला होगा। मैं इस खुले मंच पर कह रहा हूं कि जिस भी संगठन को इस मसले पर अपनी बात रखनी है, उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। सरकार का इरादा सिर्फ राजनीति के नाम पर दबाये गये लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना है।

पार्टी में किसी विषय को लेकर मतभेद हो सकता है, लेकिन मनभेद नहीं होना चाहएि। यह भी ध्यान रखना होगा कि इसका फायदा विरोधी नहीं उठा पायें। भाजपा के हर कार्यकर्ता का मकसद सिर्फ एक हैं और वह विकास है। रास्ते भले अलग हो सकते हैं। जो छोटे-मोटे मतभेद हैं, उसे आपस में बैठ कर सुलझाया जा सकता है। जहां तक सीएनटी में सरलीकरण पर सवाल है, तो खुफिया रिपोर्ट के अनुसार जनता पूरी तरह से सरकार के साथ है। आदिवासी के नाम पर राजनीति चमकानेवाले लोग उन्हें गुमराह कर रहे हैं, बेवकूफ बना रहे हैं। उन्हें मैं यहीं कहना चाहूंगा कि वे अब संभल जायें, समाज जाग गया है। अब उनकी दाल नहीं गलेगी। इसी का नतीजा है कि कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है और यह स्वभाविक भी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version