वॉशिंगटन: ओबामा अपनी फैमिली के साथ व्हाइट हाउस से नए घर में शिफ्ट हो गए। क्योंकि उनका कार्यकाल ख़त्म हो चुका है। ओबामा का नया घर व्हाइट हाउस जितना बड़ा और आलीशान नहीं है लेकिन इसके इंटीरियर पर काफी काम किया गया है। 2018 तक वह वॉशिंगटन में ही रहेंगे हालांकि बराक ओबामा का अपना घर शिकागो में है। बेटी शाशा ओबामा का हाईस्‍कूल पूरा होने के बाद ही वह शिकागो स्थित अपने घर में शिफ्ट होंगे।

बराक ओबामा और पत्नी मिशेल का नया घर वाशिंगटन डीसी में होगा। 8,200 वर्ग फीट में फैले ओबामा का घर में 9 बेडरूम है। उनके घर में मीडिया रूम, वाइन से भरा बार भी है। ओबामा फैमिली ने वाशिंगटन के जिस घर को किराए पर लिया है।

इसके ऑनर भी अमेरिका के फेमस बिजनेसमैन हैं। 43 करोड़ का यह मकान ग्‍लोवर पार्क ग्रुप के को-फाउंडर जॉय लॉकहार्ट का है। ओबामा का नया ठिकाना एक लग्‍जरियस इलाके में है। उनके करीबियों के अनुसार ओबामा के पास खुद की कार भी नहीं है वे जहां भी नौकरी करेंगे अपनी पुरानी बाइक से करेंगे। करीबियों का कहना है कि उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन दिया है। जल्द ही वो कंपनी ज्वाइन करेंगे। इस दौरान भी उन्हें पूर्व राष्ट्रपति के तौर पर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही उनके परिवार के अन्य लोगों को भी सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा मिलती रहेगी।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version