धनबाद: भारतीय पुलिस सेवा में जान हथेली पर लेकर देश हित में काम करने वाले अधिकारियों की सर्वथा आभाव है। वेसे में धनबाद के एसपी पद पर रहते हुए शहीद हो चुके रणधीर वर्मा जैसे अधिकारी आज भी प्रासंगिक है। उक्त बातें धनबाद भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कही। मंगलवार को शहीद रणधीर वर्मा के 26 वें शहादत दिवस के मौके पर धनबाद में उनके नाम से बनी शहीद रणधीर वर्मा चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। अवसर पर सांसद पीएन सिंह ने अशोक चक्र विजेता, धनबाद के आन-बान-शान शहीद रणधीर वर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए सांसद ने उनके शहादत को याद किया और लोगों के लिए शहीद रणधीर वर्मा को प्रेरणाशोस्त्र बताया।
वहीं शहीद रणधीर वर्मा की पत्नी सह पूर्व सांसद प्रोफेसर रीता वर्मा ने कहा कि 25 साल बाद भी धनबाद के लोग रणधीर वर्मा के शहादत को नहीं भूले। उनके गौरवगाथा को आज भी याद किया जाता है जो उनके लिए गौरव और सम्मान की बात है। धनबाद के डीसी ए डोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चौथे सिटी एसपी अंशुमन कुमार, ग्रामीण एसपी ह्दीप पी जर्नादनन ने अशोक चक्र विजेता शहीद रणधीर वर्मा को प्रेरणास्त्रोत बताया। कहा कि जब भी इनलोगों को प्रेरणा और मार्ग दर्शन की जरुरत पड़ती है रणधीर वर्मा को याद कर लेते हैं। प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता के अलावे अन्य गणमान्य लोगों ने शहीद रणधीर वर्मा स्मारक पर पूष्प अर्पित किये और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। शहीद रणधीर वर्मा को सलामी परेड भी दी गयी।