रांची: मुख्यमंत्री आवास में सीएम रघुवर दास की अध्यक्षता में एनडीए विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई की सदन को कैसे सुचारू रूप से चलाया जाये और विधानसभा की गरिमा को बरकरार रखा जाये। विधायक दल की बैठक में यह रणनीति बनायी गयी कि बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण को विपक्ष बाधित न कर पाये। सीएम ने विधायकों से कहा है कि वे तृतीय अनुपूरक पर दो दिन के चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार रहें। विधायक दल की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय और भाजपा के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने संयुक्त रूप से मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि विधानसभा का दो सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया और इस सत्र में भी विपक्ष का रवैया वही है। सरकार सदन को चलाना चाहती है। विपक्ष से सरकार यही अपील करेगी कि वो सदन को चलने दे। सरकार हर मुद्दे पर संवाद और तर्क-वितर्क के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण के माध्यम से जनता की बात और सरकार का कामकाज सदन में आता है इसलिए सरकार विपक्ष से अपील करेगी कि वो इन्हें बाधित न करे। बैठक में सरकार के सभी मंत्री और भाजपा और आजसू के विधायकों के अलावे गीता कोड़ा और भानुप्रताप शाही भी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version